जरा मुझ में हिम्मत होता
मैं शराब को ना छूता
जरा मुझ में हिम्मत होता
मैं धूम्रपान को छोड़ देता
जरा मुझमें हिम्मत होता
अपने देश को नशा मुक्त करता
जरा मुझमें हिम्मत होता
नए राष्ट्र को सृजन करता
इल्म दो प्रभु हिम्मत की
करने की हिम्मत इन सब चीजों की
इल्म दो प्रभु मेरे देशवासियों की
करने की हिम्मत इन सब चीजों की
इल्म दो प्रभु मेरे देश की युवाओं को
करने की हिम्मत इन सब चीजों की
इल्म दो प्रभु मेरे वतन के लोगों को ऐसी
मेरा वतन, वतन के लोगों पर नाज करने की।
✍️Kartik kusum
Comments
Post a Comment